UPSRTC की बसें अब रेलगाड़ी की तरह चलेंगी, इस तरह से मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन
On
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अपनी बसों को रेलवे व्यवस्था की तरह संचालित करेगा। इसके लिए समय शेड्यूल और स्टापेज के प्वाइंट को इलेक्ट्रिक टिकट इश्यूइंग मशीन (ई-टीआइएम) में फीड कराया जा रहा है। इसके माध्यम से सड़क पर दौड़ने वाली बस का स्टापेज और उसके थमने का समय मोबाइल एप के माध्यम […]
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अपनी बसों को रेलवे व्यवस्था की तरह संचालित करेगा। इसके लिए समय शेड्यूल और स्टापेज के प्वाइंट को इलेक्ट्रिक टिकट इश्यूइंग मशीन (ई-टीआइएम) में फीड कराया जा रहा है।
रेलगाड़ी की तर्ज पर परिवहन कर रहा संचालन की व्यवस्था
बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे
वर्तमान में व्यवस्था के अनुरूप फीडिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद विभाग की ओर से मोबाइल एप जारी होगा। जिसके माध्यम से बसों का लाइव लोकेशन देख सकेंगे। साथ ही उसके आने और जाने में कितना समय है, यह भी देखा जा सकेगा।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...