बलिया की बेटियों ने कबड्डी में मारी बाजी, वाराणसी में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन
बलिया के नवजीवन स्कूल की बेटियों ने वाराणसी के बाबतपुर स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। 14 से 17 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर से साढ़े चार सौ से अधिक स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बलिया की अंडर-14 […]
बलिया के नवजीवन स्कूल की बेटियों ने वाराणसी के बाबतपुर स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। 14 से 17 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर से साढ़े चार सौ से अधिक स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बलिया की अंडर-14 कबड्डी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर पदक पर कब्जा किया।
प्रिसिंपल ग्रेसी जान ने किया स्वागत
नवजीवन स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल की प्रिसिंपल ग्रेसी जान ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियों ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है और हमें उन पर गर्व है। प्रिसिंपल ने टीम के सभी सदस्यों और कोच मो अहदुद्दीन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।