Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गांव में मूर्तरूप लेगा 100 बेड का अस्पताल

Published

on

बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गृहक्षेत्र इब्राहिमपट्टी में 100 बेड के अस्पताल का सपना साकार होने की उम्मीद बन गई है. शासन के निर्देश पर गुरुवार को डाक्टरों की टीम गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची.

एसीएमओ डा. वीरेंद्र कुमार के साथ डा. अभिषेक मिश्र और सीएचसी सीयर अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने भवन का निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक कई बिदुओं पर अध्ययन किया गया. रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. डा. तनवीर आजम ने कहा कि यहां शुरुआत में 80 से 100 बेड का अस्पताल संचालित हो सकता है, इसके लिए महिला, हड्डी, शिशु, फिजिशियन समेत छह विभागों के चिकित्सक, स्टाफ तैनात होंगे ताकि मरीजों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर इब्राहिमपट्टी में पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने करीब 30 एकड़ में बने विशाल भवन की नींव 1952 में डाली थी. समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण ने शिलान्यास किया. करोड़ों की लागत से करीब 150 बेड वाले अस्पताल के भवन में शुरुआती दिनों में करीब छह माह तक काफी चहल-पहल रही. बाद में विभागीय लापरवाही के कारण व्यवस्था ठप हो गई. फिलहाल उनके परिवार द्वारा रचना चक्र फाउंडेशन के तहत देखरेख की जा रही है. इसके सचिव एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू हैं.

इसे भी पढ़ें:-नकली कोविड वैक्सीन मामले में दो और आरोपियों पर लगा एनएसए, बलिया का य़ुवक भी शामिल

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat