बलिया: जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलूही पुलिया के पास दो दिन पहले हुई 50 हजार की लूट का मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की पूरी धनराशि बरामद करते हहुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर की गई थी। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस को सफलता मिली है।
गत शुक्रवार को बघेवा निवासी भरत वर्मा भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने घर बघेवा जा रहे थे। भलूही पुल के पास पहुंचे थे कि पीछ से एक युवक उनका झोला लेकर भग गया। उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने मौका मुआयना कर बैंक समेत अगल बगल में लगे सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया। इसमें एक युवक जो बैंक से ही उनके पीछे लगा हुआ था, नजर आया। पुलिस ने उक्त युवक की पहचान सुखपुरा निवासी जितेंद्र गोंड पुत्र रमन गोंड के रूप में की।
पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। 50 हजार रुपये की बरामदगी भी करा दी। पुलिस के अनुसार युवक ने आनलाइन लोन लिया था। इसको जमा नहीं कर पा रहा था। लोन जमा करने के लिए वह कई दिनों से इस तरीके की घटना करने के फिराक में था। रविवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया गया।
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ’’0’’ (जीरों) नम्बर के से चलायी…
बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक…
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में…
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से चल रहे…
बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित चकरी चट्टी के पास…
बलिया: जिले के बैरिया में स्थानीय कस्बा के एक गांव में प्रेमी के साथ भागी…