Categories: स्पेशल बलिया

कामायनी के बाद अब बलिया से चलाई जाए वाराणसी-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन, होगी सुविधा

बलिया: कामायनी के बाद नई दिल्ली वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन को बलिया तक विस्तार करने की कवायद तेज हो गई है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को बलिया तक चलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से जनपद के लोगों के राजधानी पहुंचने में आसानी होगी।

सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में व्यापारियों का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने के बाद ट्रेन नंबर 1258182 वाराणसी में खड़ी रहती है। वह 11:00 बजे रात वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, यदि गाड़ी का विस्तार बलिया तक कर दिया जाए तो वह 3:00 बजे यहां पहुंच जाएगी। तकनीकी जांच के लिए 4 घंटे पर्याप्त समय हैं। इसके पश्चात 8:00 बजे बलिया से निकलकर निर्धारित समय 11:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का विस्तार होने से पूर्वी छोर पर स्थित जनपद के लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी।

रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार कर दिया जाएगा। कामायनी का विस्तार होने से जनपद के लोगों जनपद के लोग काफी उत्साहित हैं। लोग संसद के इस पहल की प्रशंसा करने से पीछे नहीं है रहे हैं।

Spread the love
new desk

news

View Comments

  • MP saheb Ji
    Aap apane area ke logo ko fayada de rahe hai,,,lekin aap ko nayi train ke liye prayash karana chahiye
    Train kitani let chalati hai ,,,aap vichar kijiye

Share
Published by
new desk