Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में करंट लगने से युवक की मौत, सुबह नहाते समय हुआ हादास

बलिया: जिले के गड़वार करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सबमर्सिबल से जुड़े हैंडपंप में करंट उतरने से घटना हुई।

गड़वार थाना क्षेत्र के मनियर निवासी सत्येंद्र सिंह(35) हैंडपंप पर स्नान कर रहे थे। सबमर्सिबल से जुड़े हैंडपंप में अचानक करंट उतर गया। वह इसकी चपेट में आने से झुलस गया।। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मे बताया कि हैंडपंप में करंट उतरने से व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि लाइट नहीं थी। सत्येंद्र हैंडपंप पर नहाने गया था। इसी दौरान घटना हो गई।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk