बलिया की बात

अखिलेश यादव के ‘करीबी’ की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम

मीरजापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली तुलसी चौके के पास नववर्ष पर बुधवार की रात करीब दस बजे सपा नेता प्रियांशु ओझा की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार हो गए। 

 

पुलिस व परिजनों में नोकझोंक

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के साथियों ने पोस्टमार्टम में देरी होने पर तथा आरोपियों के खिलाफ हत्या की बजाय गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर आक्रोशित हो गए। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जिसको लेकर पुलिस व मृतक के परिजनों में नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ने पर पहुंचे एएसपी ऑपरेशन ने विवेचना में हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तो लाेग शांत हुए।
 
हरना की गली के रहने वाले प्रियांशु ओझा समाजवादी पार्टी के सदस्य थे। बुधवार की रात नए वर्ष पर घर में छोला बटूरा बना था। यह देख बड़े भाई ईशु ओझा ने छोले में नींबू का रस डालने के लिए प्रियांशु को नींबू लाने बाजार भेजा था। 

About The Author: Ballia Ki Bat Desk