Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: अनुपस्थित रहने पर दो सहायक अध्यापिकाएं सस्पेंड

Published

on

बलिया: जनपद अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने और बिना बताए करीब चार माह तक अनुपस्थित रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बॉसडीह के उप्रावि रेंगहा के सहायक अध्यापिका एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंडित और सहायक अध्यापिका सारिका सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बीएसए की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है.

प्रभारी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंडित 30 जनवरी 2021 से अनवरत अनुपस्थित चल रही है. वहीं, कंपोजिट ग्रांट का आहरण कर इन्होंने कोई कार्य नहीं कराया है. विद्यालय अभिलेखों को प्रभारी अध्यापक को हस्तगत भी नहीं की है. उधर, सहायक अध्यापिका सारिका सिंह 30 अक्तूबर 2020 से अनुपस्थित है.

बीएसए ने अध्यापक आचरण सेवा नियमावली का घोर उल्लंघन एवं अभिलेखों को गायब करने आदि आरोपों में सस्पेंड किया है. बीएसए ने निलंबन में अवधेश कुमार राय खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया को जांच अधिकारी नामित किया है. उन्हें निर्देशित किया है कि आरोप पत्र अद्योहस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर जांच की कार्यवाही 15 दिन के अंदर पूर्ण करें. निलंबन अवधि में बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को उप्रावि बांसडीह से संबद्ध किया है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat