Connect with us

स्पेशल बलिया

मिलिए, इस बार UP-PCS एग्जाम में परचम लहराने वाले बलिया के नौजवानों से

Published

on

बलिया: यूपीपीएससी 2019 का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी कर दिया गया.  हर साल की तरह इस बार भी यूपीपीएससी के एग्जाम में बलिया के युवाओं ने अपने झंडे गाड़े है और जिले का नाम रौशन किया है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल सिर्फ पांच युवाओं  का चयन जिले से हुआ है जिनमें तीन छात्राएं और सिर्फ दो छात्र ही इस बार जिले से चुने गए हैं. यहां हम आपको बलिया के यूपीपीएससी में चयनित युवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

सुनील सिंह : बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव के रहने वाले सुनील सिंह का चयन नायब हसीलदार के पद पर हुआ है. सुनील सिंह ने सुनील सिंह की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अपने कदम पीछे नहीं खिचे और यूपीपीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की.  शुरूआती पढाई प्राथमिक शिक्षा पियरौटा गांव से करने वाले सुनील ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट जनता जनार्दन इण्टर कालेज, गाजीपुर से किया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए  करने के बाद सुनील सिंह ने इग्नू  से एमए और आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा किया.

हर्षिता तिवारी : बिल्थरारोड तहसील के सेमरी गावं की रहने वाली हर्षिता तिवारी ने यूपी पीसीएस में 20वां स्थान प्राप्त कर एसडीएम पद प्राप्त किया है. हर्षिता ने सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल वाराणसी से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडीएट की पढाई की है. कलकता के NRS कालेज से 2017 में इन्होने MBBS (मेडिकल) की डीग्री हासिल की. हर्षिता किताबें पढ़ने के साथ -साथ कत्थक नृत्य में काफी रूचि रखतीं हैं.

आयुषी बरनवाल : रसड़ा कस्बे की रहने वाली आयुषी बरनवाल का चयन असिस्टेंट कमिश्नर (उद्योग विभाग) के पद पर हुआ है. आयुषी ने रसड़ा के दयानंद बाल विद्यामंदिर से हाई स्कूल व अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज से इंटरमीडिएट कामर्स वर्ग में जिला टॉप किया था.  बीएचयू से बीकॉम, एमकॉम करने करने वाली आयुषी  फ़िलहाल असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (कैग) के पद पर शामली जिले में तैनात हैं.

आशीष कुमार सिंह : मनियर के मुड़ियारी के रहने वाले आशीष कुमार सिंह का चयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण के पद पर हुआ है. फिलहाल आशीष हाईकोर्ट इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं. आशीष ने केंद्रीय विद्यालय, भटिंडा से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट करने के बाद एनआईटी जलन्धर से बीटेक की डिग्री हासिल की.  हाल ही में हाईकोर्ट, प्रयागराज में समीक्षा अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ था.

श्वेता मिश्र : बेल्थरा रोड तहसील के लोहटा पंचदौरा की रहने वाली श्वेता मिश्र का चयन असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ है. आईएएस  एग्जाम की तैयारी कर रही श्वेता ने अपनी पढाई इलाहाबाद से की है.  उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता-माता को दिया है.

सोर्स- बलिया खबर

 

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat