बलिया के इन 8 सड़कों का 8.49 करोड़ से होगा निर्माण, देखें सड़कों की लिस्ट
On
बलिया: शासन ने जिले की आठ सड़कों के लिए 8 करोड़ 49 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इनमें से पांच सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण निर्माण खंड की ओर से आठ करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये से होगा। जबकि प्रांतीय खंड़ द्वारा 33 लाख सात हजार रुपये की लागत से […]
बलिया: शासन ने जिले की आठ सड़कों के लिए 8 करोड़ 49 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इनमें से पांच सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण निर्माण खंड की ओर से आठ करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये से होगा। जबकि प्रांतीय खंड़ द्वारा 33 लाख सात हजार रुपये की लागत से तीन नई सड़कों का निर्माण किया जाना है।
इसके अलावा प्रांतीय खंड की ओर से अहिरौली-चरांवों से हरिजन बस्ती पूर्वी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 9.98 लाख रुपये में, अंशुपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 6.72 लाख रुपये और रेकुआं-नसीरपुर से रिसालपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 16.37 लाख रुपये में कराया जाएगा। शासन ने सभी आठ सड़कों के लिए जारी धनराशि का उपयोग करते हुए प्रत्येक दशा में काम 31 मार्च, 2025 तक सड़कों का निर्माण करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्य संपादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
लेखक
Related Posts
Latest News
अमेरिकी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, अमेरिका से बिहार आकर हिन्दू रीति-रिवाजों से रचाई शादी
21 Jan 2025 08:08:05
दाउदपुर: विदेशी मेम को भाया भारत का देसी छोरा तो उन्होंने अमेरिका से गांव में आकर भारतीय संस्कृति को अपनाकर...