Connect with us

खेल

यंग IPL-2022 की पहली परीक्षा देंगे श्रेयस और जडेजा

Published

on

महाराष्ट्र के दो मैदान सज चुके हैं. रणभेरी बज चुकी है. रणबाकुरे तैयार हैं. अपनी नई सोच के साथ, नई ऊर्जा के साथ. हम किसी युद्ध की बात नहीं कर रहे, पर जिसकी बात कर रहे वो किसी युद्ध से कम नहीं. हम बात कर रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की. आज से इस महायुद्ध की शुरूआत हो गई है. पिछले सीजन की रनरअप रही कोलकाता नाईट राइडर और विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज 15वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा.

इस साल का आईपीएल नया आईपीएल है. इस साल आईपीएल नई सोच, नए कप्तान और नई टीमों के साथ आया है. पिछले सीजन में जहां 8 टीमों के बीच क्रिकेट का घमासान हुआ था. वहीं इस 10 टीमों के बीच आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए एक दूसरे से क्रिकेट के मैदान में भीड़ेंगी. 11 साल बाद आईपीएल के इतिहास में 10 टीमें खेलने जा रही हैं. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस अपना पदार्पण करेंगी. इसके साथ 6 यंग कप्तानों की भी परीक्षा होगी.

जैसा कि ऊपर ही कहा कि इस बार का आईपीएल नया है. 10 टीमों में से 6 टीमों ने यंग खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीडर बनाया है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई के ‘थला’ धोनी ने सुरपकिंग्स की कप्तानी जहां ‘सर’ जडेजा को सौंप कर नये युग की शुरू कर दी तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर ने युवा जोश से लबरेज श्रेयस अय्यर को टीम की कमान थमा दी है.

आज बात श्रेयस और जडेजा की

बात करें श्रेयस की तो इनका जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन परिवार की जड़े केरल से जुड़ी हुई हैं. श्रेयस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. श्रेयस ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. फिर 2018 में दिल्ली टीम से जुड़ गए. श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. बात करें आईपीएल के आंकड़ों की तो श्रेयस ने 87 मैचों में 2357 रन बनाएं हैं. इनमें 16 अर्धशतक भी शामिल है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के ‘सर’ रविंद्र जडेजा, इस बार न सिर्फ ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे बल्कि, सीएसके के कप्तान भी होंगे. जडेजा ने 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जड्डू 2008 से 2009 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे. साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला टीम का हिस्सा रहे. 2012 में वह चेन्नई से जुड़े और 2015 तक खेले. 2016-17 में चेन्नई टीम पर बैन लगाया तो वह गुजरात लायंस टीम का हिस्सा हो गए. साल 2018 में जब चेन्नई ने वापसी की तो अपने भरोसेमंद खिलाड़ी को वापस लेकर आई. जडेजा अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से कोहराम मचा रहे हैं. जड्डू अब तक 200 मैच खेल चुके हैं. 2386 रन बनाते हुए 127 विकेट भी ले चुके हैं. अभी वह चेन्नई के लिए फिनिशर के रूप हैं.

दोनों की है पहली परीक्षा

श्रेयस अय्यर अपने होमटाउन में खेलेंगे तो जडेजा चेन्नई के लिए जान लड़ा देंगे. जडेजा जहां चेन्नई के को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीताने के लिए आगे बढ़ेंगे तो वहीं श्रेयस नई ऊर्जा के साथ कोलकाता को एक और खिताब जीतने के लिए नई कोशिश करेंगे. अब ये देखने वाली बात होगी कि नए अवतार में दिख रहे श्रेयस का जादू या फिर ‘सर’ जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोलेगा.

 

रिपोर्ट- उमेश कुमार

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat