Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के इन तीन ग्राम पंचायतों में शौचालय के 10 लाख रुपये डंप, कार्रवाई की मांग

Published

on

बलिया: जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बन रहे शौचालयों को लेकर स्थानीय स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी कितने संवेदनशील हैं इसका प्रमाण नगरा ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतें दे रही हैं. अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बाद भी क्षेत्र के नरहीं, देवरिया और इनामीपुर में एसबीएम मद में अभी भी 10 लाख रुपये डंप पड़े हैं.

यह है पूरा मामला

  • विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत नरहीं में 5.25 लाख डंप पड़ी है.
  • इनामीपुर में 3.84 लाख और देवरिया में 1.26 लाख की धनराशि डंप पड़ी है.
  • नगरा ब्लाक को बहुत पहले ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है फिर भी इन ग्राम पंचायतों में शौचालय की धनराशि का डंप हैं.
  • जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पांडेय ने पत्र भेजकर संबंधित सचिवों को डंप पड़ी धनराशि को तत्काल लाभार्थियों के खाते में भेजने का निर्देश दिया था.
  • बावजूद इसका कोई असर इन सचिवों पर दिखाई नहीं दे रहा है.
  •  तीनों ग्राम प्रधानों का कहना हे कि सचिव की लापरवाही से ही धनराशि डंप पड़ी है.
  • बीडीओ पीएन त्रिपाठी ने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों में शौचालय की धनराशि क्यों डंप पड़ी है इसकी जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Spread the love
Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Manish Kumar Pandey

    July 27, 2020 at 9:34 pm

    सूचना के अधिकार अधिनियम 2005सेक्शन 3

    मैं ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर से अनुरोध करता हूं ग्रामसभा खंडेला पोस्ट शिवपुर दतिवड , ब्लॉक बरुआरबारी थाना सुखपुरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान अपने गांव में ग्राम प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिलीभगत किए गए भ्रष्टाचार का संज्ञान लाना चाहता हूं
    १. ग्राम प्रधान द्वारा अशोक गोंड के घर से कृष्णा पांडे के घर होते हुए तारकेश्वर गुप्ता के घर तक सड़क के नाम पर 210000 का फर्जी पेमेंट लिया गया है। जबकि वास्तव में सड़क के नाम पर एक भी ईट नहीं रखा गया है
    २. ग्राम प्रधान द्वारा पुरानी सड़क
    सरदानंद राजभर के घर से ज्ञानी गोंड के घर होते हुए प्राथमिक
    विद्यालय खंडेला नई सड़क का निर्माण बताया गया है जबकि यह पुरानी सड़क है और 300000 का फर्जी पेमेंट लिया गया है
    फिर इसी सड़क को नंद जी के घर से होते हुए ज्योतिष के घातक बनवाया गया है और 210000 फर्जी पेमेंट लिया गया है
    फिर से इसी सड़क को ज्योतिष चंद के घर से प्राथमिक पाठशाला खंडेला तक सड़क निमाड़ के नाम पर 130000 का फर्जी पेमेंट हुआ है

    फिर इसी सड़क का 2017-18
    सरदानंद राजभर के घर से ज्ञानी गोंड के घर होते हुए प्राथमिक नइ सड़क निर्माण के नाम पर 25000 का फर्जी पेमेंट हुआ है।
    ३. लक्ष्मण सिंह के घर से गोदाम होते हुए वीरेंद्र सिंह के घर तक सड़क निर्माण के नाम पर 210000 फर्जी पेमेंट हुआ है जबकि यह पुरानी सड़क है
    फिर इसी सड़क का फर्जी पेमेंट 2018 में 375000 का हुआ है
    ४.शरदा राजभर और रामबदन के घर के बीच में ढाई लाख रुपए का पेमेंट हुआ है जबकि नाली मात्र 50 मीटर बनी है
    मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उपरोक्त बातों को ध्यान रखते हुए निष्पक्ष जांच कराया जाए और दोषियों को कठोरतम सजा दिया जाए ताकि फिर कोई गलत काम करने का साहस ना कर सके

    नोट १ मैं इसके साथ अटैचमेंट भेज रहा हूं उसमें जो सड़क नहीं बनी है उसको लाल रंग से हाईलाइट किया है जबकि पुरानी सड़क पर नए सड़क का जो पेमेंट हुआ है उस पर पीले रंग से हाईलाइट किया हूं

    1आपसे जानना चाहता हूं कि किस अधिकारी के सहमति से और किस आधार पर फर्जी पेमेंट हुआ उसका डाटा उपलब्ध कराया जाए कौन सा अधिकारी जांच के समय मौजूद थे

    2 पुरानी सड़क पर किस आधार पर नयी सड़क का पेमेंट हुआ है

    मनीष कुमार पांडेय
    खंडेला पोस्ट शिवपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश
    मोबाइल नंबर 94 51 35 1330
    8765368754

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat