Categories: स्पेशल बलिया

बलिया के राघव ने जेईई मेंस हालिस की सफलता, जमकर हो रही तारीफ

बलिया: जिले के बेल्थरारोड के टंगुनिया गांव के पूर्व प्रधान अनिल यादव के पुत्र राघव यादव ने जेईई मेंस परीक्षा में 97.92 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जेईई मेंस परीक्षा में परचम लहराने वाले राघव यादव ने कहा कि आज उन्होंने जो सफलता हासिल की है, उसमें उनकी कड़ी मेहनत के अलावा उनके शिक्षकों के साथ-साथ उनके माता-पिता अहम योगदान है। राघव ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनका दाखिला एक अच्छे स्कूल में कराया। वह अच्छे शिक्षकों के बीच पढ़कर ज्ञान हासिल कर पाए हैं।

सफलता के लिए कोचिंग जाना जरूरी नहीं

राघव ने कहा कि कभी-कभी बच्चों को लगता है कि प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए उन्हें बेहतर कोचिंग की आवश्यकता होगी। लेकिन मेरा मानना है कि अगर बच्चे स्कूल में अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं तो वह स्कूल में पढ़कर बड़ी-बड़ी परीक्षाएं पास कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में आज भी बहुत ऐसी लड़कियां हैं जो शिक्षा से दूर हैं। क्योंकि उनके माता-पिता सोचते हैं कि लड़कियों को पढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा।

राघव यादव ने कहा कि जिस प्रकार शहरी क्षेत्र के लड़के लड़कियां अब पढ़-लिखकर समाज में आगे बढ़ रही हैं, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लड़के,लड़कियां भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी, तो हमारा समाज और अधिक विकसित होगा। उन्होंने बेटे व बेटियों के बीच के अंतर की भावना को दूर करने का आह्वान किया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk