Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: अवैध शराब के साथ दो कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

बलिया:  पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बांसडीह में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने वाले अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में थाना बांसडीह बलिया पुलिस को सफलता मिली है.

बताया गया कि जनपद में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अजय कुमार यादव, संतोष कुमार व हमराहीगण द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर 02 अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 34 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब के साथ साथ अपमिश्रण के पदार्थ जैसे-यूरिया, नमक, फिटकरी, नौशादर आदि बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 10 कुन्टल लहन नष्ट किया गया.

उक्त दबिस थाना बांसडीह अन्तर्गत ग्राम राजागांव खरौनी/ ग्राम हुसेनाबाद में दी गयी जहां अभियुक्त 1. पप्पू पासवान पुत्र महेश पासवान सा0 हुसैनाबाद थाना बांसडीह बलिया 2. विजय पासवान पुत्र रामाश्रय पासवान सा0 राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया को कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बांसडीह पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा न्यायालय भेजा गया.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat