बलिया की बात

यूपी का लाल बना इसरो में वैज्ञानिक, जनपद का बढ़ाया मान

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर ब्लॉक के लिलासी गांव निवासी प्रदीप गुप्ता पुत्र बलराम का इसरो में वैज्ञानिक सी के पद पर चयन हुआ है। प्रदीप गुप्ता के पिता बलराम ने बताया कि प्रदीप के प्रारंभिक से लेकर 10 वीं तक की शिक्षा गांव के ही विद्यालय राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी से हुई।
 
12वीं की शिक्षा प्रयागराज से पूर्ण करने के बाद, केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास बिलासपुर से बी टेक की डिग्री प्राप्त किया। यहां के बाद प्रदीप कभी पीछे मुड़कर पीछे नहीं देखे, आईआईटी दिल्ली से एमटेक (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के बाद एक कंपनी के लिए आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सीनियर इंजीनियर के पद पर भी दायित्व का निर्वहन किया।
 
अब देश के सबसे बड़े अनुसंधान केंद्र (इसरो) में वैज्ञानिक सी के पद पर कार्यरत होकर जिले का नाम रोशन कर रहे है। प्रदीप गुप्ता से दूरभाष से बात चीत के दौरान बताया कि निरंतर मेहनत और स्वजनों के भरपूर सपोर्ट के कारण यह मुकाम हासिल हुआ है। प्रदीप ने अपने गुरुजनों, स्वजनों, मित्रों का आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें निरंतर सही दिशा में कार्यों को करने की जरूरत होती है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk