गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर जल्द ही वाहन पूरी तरह फर्राटा भरने लगेंगे। अगले माह यानी मार्च में इस एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया।
जनवरी के पहले सप्ताह में ही इसके लोकार्पण की तैयारी थी, लेकिन बेलघाट के पास सरयू नदी की धारा से एप्रोच कट जाने से इसे टालना पड़ा। एप्रोच सुरक्षित करने का काम अब आखिरी चरण में है। लखनऊ से ही पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और फिर आजमगढ़ के सलारपुर से शुरू हो रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव दोपहर ढाई बजे के करीब गोरखपुर पहुंचे।
उन्होंने बेलघाट के कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच को सुरक्षित करने के लिए सरयू की धारा मोड़ने समेत तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे का निरीक्षण करने के बाद सहजनवां के पास भगवानपुर टोल प्लाजा के पास मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर अनिल ढींगरा और सीडीओ संजय कुमार मीना समेत विभिन्न विभागाें के कई अधिकारी मौजूद रहे।