बलिया की बात

UP NEWS: नवंबर में होनी थी छात्रा की शादी, आज उठेगी अर्थी, सिरफ‍िरे आशिक ने छात्रा पर चढ़ाई कार?

गोरखपुर: गोरखपुर में एक दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी और नवंबर में तिलक चढ़ना था। लेकिन बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में अंकिता की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। […]

गोरखपुर: गोरखपुर में एक दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी और नवंबर में तिलक चढ़ना था। लेकिन बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में अंकिता की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिले के गीडा के बरहुआ के शिवशंकर यादव की बेटी अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी, नवंबर में तिलक चढ़ना था। नंवबर, 2025 में शादी होनी थी। पिता शिवशंकर यादव के साथ परिवारीजन तिलक की तैयारी में जुटे थे। लेकिन, बुधवार को हुई घटना के बाद मांगलिक आयोजन की खुशियों की जगह मातम पसर गया।

घटना के बाद अंकिता की मां, दो भाई और उसकी एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता शिवशंकर ने कहा कि बेटी को आगे और पढ़ाई करनी थी। वह पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी, लेकिन सब खत्म हो गया।

मृतका के भाई रवि ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि घटना में जिस कार का इस्तेमाल हुआ है, वो गाड़ी राजीव प्रजापति के नाम पर है। साजिश के तहत गाड़ी मांगकर बहन की हत्या की गई है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk