Connect with us

स्पेशल बलिया

नकली कोविड वैक्सीन मामले में दो और आरोपियों पर लगा एनएसए, बलिया का य़ुवक भी शामिल

Published

on

वाराणसी: नकली कोविड वैक्सीन और फर्जी टेस्टिंग किट बनाने के मामले में गिरफ्तार दो और आरोपियों पर बुधवार को एनएसए लगाया गया. जिला जेल में बंद बलिया के रसड़ा थाना अंतर्गत नागपुर मोतिअरा निवासी शमशेर सिंह और मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा बौलिया निवासी अरुणेश विश्वकर्मा पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्रवाई की गई. चार माह पूर्व भी इसी मामले में दो आरोपियों पर एनएसए लगाया गया था.

एसटीएफ वाराणसी इकाई ने दो फरवरी 2022 को लंका के रोहित नगर कॉलोनी में छापा मारकर नकली कोविड वैक्सीन, टेस्ट किट आदि नकली दवा बनाने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कब्जे से भारी मात्रा में टेस्टिंग किट, नकली वैक्सीन, पैकिंग मैटेरियल व मशीन बरामद हुई थी. लगभग चार करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया था.

जिला जेल चौकाघाट में निरुद्ध लक्सा निवासी राकेश थानवी और चौक के पठानी टोला निवासी संदीप शर्मा उर्फ मक्कू के खिलाफ 26 फरवरी को डीएम ने रासुका के तहत कार्रवाई की थी. इस मामले में अब जिलाधिकारी ने शमेशर सिंह और अरुणेश के खिलाफ रासुका लगाया.

नई दिल्ली मालवीय नगर का लक्ष्य जावा भी जिला जेल में बंद है, जबकि इसी प्रकरण में नई दिल्ली निवासी विजय कुमार, यश कुमार, अरुण शर्मा, अरुण पाटनी, मानसी, रणवीर, गुरजीत और गुरबाज की लंका पुलिस और एसटीएफ को तलाश है.
Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat