Categories: स्पेशल बलिया

बलिया: भाजपा में शामिल हुए MLC रवि शंकर सिंह पप्पू , सपा पर क्या बोले?

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होने लगा है. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर स्थानीय निकाय एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बुधवार को औपचारिक रूप से वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे.

एसपी स्वार्थों पर चलने वाली पार्टी
रविशंकर सिंह “पप्पू” ने बताया कि उनके चाचा नीरज शेखर साल 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ना चाह रहे थे. वह पहले भी समाजवादी पार्टी के टिकट से सांसद चुने गए थे लेकिन,समाजवादी पार्टी ने उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया. तभी उन्होंने मन बना लिया था कि अब वह एसपी में नहीं रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: एक तरफ चाचा की निकली बारात, तो दूसरी ओर भतीजे की हो गई मौत, मचा कोहराम

एमएलसी पप्पू ने कहा कि समाजवादी पार्टी स्वार्थों पर चलने वाली पार्टी है. वह वर्तमान में एमएलसी हैं और बीजेपी में शामिल होने से पहले उनकी मुलाकात सीएम योगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल से हुई है. एक सवाल के जवाब में एमएलसी पप्पू ने बताया कि वह देश की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी का जो भी दिशानिर्देश होगा वह उसका पालन करेंगे. पार्टी अगर स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में टिकट देती है तो वह चुनाव भी लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: बेलचा से सटा विद्युत तार, मजदूर की दर्दनाक मौत

उन्होंने यह भी बताया कि एमएलसी चुनाव के टिकट को लेकर उनकी अभी तक बीजेपी नेतृत्व से कोई बात नहीं हुई है. पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद वह इस बाबत उचित फोरम पर चर्चा करेंगे.

निर्विरोध एमएलसी बनने का दावा
एनबीटी से आगे बातचीत करते हुए एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने बताया कि 2016 के स्थानीय निकाय चुनाव में वह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से विजयी हुए थे. बीजेपी अगर इस बार उन्हें एमएलसी चुनाव में टिकट देती है तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे. बताते चलें कि रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र हैं और वर्तमान में बीजेपी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर उनके चाचा है.

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk