Connect with us

स्पेशल बलिया

CM से मिले MLA सुरेंद्र सिंह, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Published

on

बलिया: बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालगंज के पास शिवपुर घाट पर गंगा पर प्रस्तावित सड़क-पुल का निर्माण शुरू कराने का आग्रह किया. विधायक ने कहा कि यह पुल बन जाने पर बिहार के आरा, बक्सर और उत्तर प्रदेश के बलिया और आसपास के जनपदों के विकास को गति मिलेगी.

सोनबरसा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का नाम द्वाबा के मालवीय स्वर्गीय मैनेजर सिंह के नाम से करने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने विधायक के दोनों सुझावों पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक सुरेंद्र ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे सुझाव पर सीएम ने उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर जमीनों पर वरासत कराने का जो आदेश जारी किया. इससे काश्तकारों को काफी लाभ पहुंचा है. हर तहसील में भूमि पैमाइश टीम के गठन का आग्रह किया.

विधायक ने दुर्जनपुर गोलीकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से करते हुए कहा कि पुलिस के एसपी व डीआइजी ने आपको घटना की गलत तथ्यों के आधार पर जानकारी दी है. इस घटना के दौरान धीरेंद्र सिंह गोली नहीं चलाते तो परिवार सहित मारे जाते. इसलिए जिन लोगों ने पहले हमला किया उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को भी संज्ञान में लेने का आश्वासन विधायक को दिया.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat