बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में डूब गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद जब मासूम को तालाब से बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने बेटे की मौत का कारण आंगनबाड़ी स्टाफ पर लगाया है।
आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गया था बच्चा
मिश्रौली गांव निवासी सतीश गुप्ता का बेटा अंशुमान बुधवार सुबह अपने घर से आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गया था। पढ़ाई के दौरान स्कूल का गेट खुला हुआ था, जिससे अंशुमान अन्य दो बच्चों के साथ स्कूल से बाहर खेलने चला गया। काफी देर बाद दो अन्य बच्चे अंशुमान के घर पहुंचे और उसकी मां को बताया कि अंशुमान तालाब में डूब गया है।
तालाब में डूबने से मौत
बच्चे की मां ने तुरंत तालाब की ओर दौड़कर देखा और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। सूचना मिलने पर उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मासूम को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्कूल पर लापारवाही का आरोप
मृतक के पिता ने आंगनबाड़ी स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना स्कूल की लापरवाही के कारण हुई है। उनका कहना था कि इससे पहले भी उनका बच्चा स्कूल में बैग रखकर बाहर चला गया था, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका से शिकायत की थी और स्कूल के गेट को बंद रखने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया।
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ’’0’’ (जीरों) नम्बर के से चलायी…
बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक…
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से चल रहे…
बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित चकरी चट्टी के पास…
बलिया: जिले के बैरिया में स्थानीय कस्बा के एक गांव में प्रेमी के साथ भागी…
बलिया: जिले के बैरिया के टेगरही-संसार टोला तटबंध पर श्रीपालपुर ढाले के पास सोमवार की…