IAS Story: आईएएस बनने के लिए छोड़ी 28 लाख की नौकरी, पिता चलाते हैं किराने की दुकान
IAS Success Story: बहुत से लोग पढ़ाई के ठीक बाद नौकरी पाकर सोचते हैं कि उनकी पढ़ाई सार्थक हो गई, लेकिन आयुष की सोच इसके विपरीत थी. आयुष ने पढ़ाई पूरी करके 28 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी पाई, लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा. उन्होंने मात्र 7 महीने में ही प्राइवेट नौकरी को […]
IAS Success Story: बहुत से लोग पढ़ाई के ठीक बाद नौकरी पाकर सोचते हैं कि उनकी पढ़ाई सार्थक हो गई, लेकिन आयुष की सोच इसके विपरीत थी. आयुष ने पढ़ाई पूरी करके 28 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी पाई, लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा. उन्होंने मात्र 7 महीने में ही प्राइवेट नौकरी को अलविदा कह दिया. यह बात उनके घरवालों को भी ठीक नहीं लगी, लेकिन उनका सपना कुछ और ही था. उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का लक्ष्य चुना और दिन-रात UPSC की तैयारी में जुट गए. अंततः उन्हें सफलता मिली और वह IAS के लिए चयनित हो गए. आयुष 2023 बैच के IAS बन गए और उन्हें केरल कैडर आवंटित हुआ है.
आयुष गोयल किसी कॉन्वेंट स्कूल से नहीं, बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूल, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से पढ़े. इसके बाद उन्होंने स्नातक किया, लेकिन आयुष का लक्ष्य छोटा नहीं था, इसलिए उन्होंने CAT की तैयारी की और IIM कोझिकोड में दाखिला लिया. यहां से कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान उन्हें अच्छी-खासी नौकरी भी मिल गई, लेकिन आयुष के मन में कुछ और ही सपने पल रहे थे.
आयुष गोयल ने 28 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी. दरअसल, आयुष ने यहां 7 महीने तक काम किया, जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी चाहिए. इसी कारण उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. वह IAS जैसी सरकारी नौकरी पाना चाहते थे. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की.आयुष को पता था कि UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, फिर भी उन्होंने नौकरी छोड़ने का जोखिम लिया और अंततः उनका चयन IAS के लिए हो गया.