Categories: स्पेशल बलिया

जानिए बलिया में कब से मिलेगा राशन के साथ नमक, तेल व चना

बलिया: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर से मार्च तक राशन के साथ नमक, तेल व दाल मिलेगा. इसका आदेश जारी हो गया है. खाद्य सामग्रियों को ब्लाक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नेफेड कंपनी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: एक तरफ चाचा की निकली बारात, तो दूसरी ओर भतीजे की हो गई मौत, मचा कोहराम

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सीधा लाभ मिलेगा. कार्डधारकों को मुफ्त एक किग्रा आयोडीन नमक, दाल, खाद्य तेल व खाद्यान्न दिया जाएगा. कोटेदार सामानों को दुकानों तक ले जाएगा. इसके बाद वितरण किया जाएगा. जांच बीडीओ समेत जिलास्तरीय अधिकारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: भाजपा में शामिल हुए MLC रवि शंकर सिंह पप्पू , सपा पर क्या बोले?

जिले में 1,01,648 अंत्योदय कार्ड धारक और 4,85,269 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं. 1430 सरकारी राशन दुकानों से लाभ लेंगे. जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू का पत्र उन्हें मिला है. कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: बेलचा से सटा विद्युत तार, मजदूर की दर्दनाक मौत

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk