Connect with us

बलिया में प्रेमी से शादी करके प्रेमिका पहुंची थाने, बोली- मेरा अपहरण नहीं हुआ था

Published

on

बलिया के बैरिया क्षेत्र के एक गांव से भगाई गई युवती अपहरण के आरोपी युवक के परिजनों के साथ सोमवार को बैरिया थाना पहुंची। बोली की साहब मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं बालिग हूं। मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ उसके घर गई हूं। उससे मैंने शादी कर लिया है। किसी तरह की कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है।

प्रेमिका पहुंची थाने

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कीनू तिवारी के टोला निवासी भोला तिवारी और उनके पिता दिनेश तिवारी पर युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद बैरिया पुलिस सक्रिय हो गई थी।

सोमवार को पुलिस के बढ़ते दबाव को देख संबंधित युवती आरोपी युवक के परिजनों के साथ थाने में पहुंच गई। जहां उसने बयान दिया कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से मैं शादी किया है। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक दी।

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया में प्रेमी के साथ रहने को जिद्द पर अड़ी 6 बच्चों की मां, पंचायत ने सुनाया यह फैसला

Published

on

बलिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक गांव में छह बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। नतीजतन पंचायत को भी पति-पत्नी के बीच संबंध विच्छेद की अनुमति देनी पड़ी। गांव निवासी एक युवक की शादी 19 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद घर का माहौल खुशनुमा था। इस बीच महिला ने पांच पुत्री व एक पुत्र का जन्म दिया।

करीब छह माह पहले महिला अपनी छोटी बहन के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई। वहां किसी कंपनी में काम भी करने लगी। बताया जा रहा है कि वहीं पर किसी मुस्लिम युवक से उसकी नजदिकियां बनीं, जो प्यार में बदल गई। हिमाचल प्रदेश में छह माह रहने के बाद प्रेमी के साथ गांव आई। घरवालों ने उस युवक को भगा दिया। फिर, महिला अपने पति पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगी। कई बार महिला अपने पति के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने पति को बरी कर दिया।

इधर, तीन दिनों से महिला पुलिस से मांग करने लगी कि मुझको पति से लिखवा कर दे दिया जाए कि मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। पुलिस ने पंचायत में निपटारा करने का सुझाव दिया। रविवार को पति-पत्नी की पंचायत हुई। पत्नी किसी भी सूरत में पति के साथ रहने को तैयार नहीं थी। महिला का तेवर देख पंचायत को भी झुकान पड़ा। आपसी समझौता के तहत दोनों को स्वतंत्र छोड़ दिया। महिला अपनी तीन पुत्रियों को लेकर कहीं चली गई। पति दो पुत्री एक पुत्र के साथ गांव में है।

Spread the love
Continue Reading

मेडिकल कॉलेज से भागा दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Published

on

देवरिया: शहर के एक मोहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी रविवार की रात मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आधी रात को सोनूघाट के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशि‍श की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली सात वर्षीय बालिका के साथ सुबह 9 बजे दुकानदार ने बिस्कुट देने के बहाने दुष्कर्म किया था। लोगों के सहयोग से आरोपी को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। देर रात तबीयत खराब होने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां से आरोपी सफी उल्लाह फरार हो गया, इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। 

एसपी संकल्प शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया, आधी रात को आरोपी सोनूघाट चौराहे पर मिल गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगा। पुलिस ने भी बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उस ग‍िरफ्तार कर लिया। आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ले रही जानकारी

मेडिकल कॉलेज से भागने के बाद आरोपित किस व्यक्ति से मिला और असलहा कहां से पाया, इसकी जांच कर रही है।

Spread the love
Continue Reading

बलिया में कानूनगो और लेखपाल का रिश्वत लेते VIDEO, देखें वीडियो

Published

on

बलिया में घूस लेते कानूनगो और लेखपाल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में लेखपाल और कानून गो 10 हजार रुपए देने का दावा किया जा रहा है। वीडियो बलिया की सदर तहसील है। हालांकि इसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक टेबल के सामने बैठे हुए हैं। इसी बीच एक व्यक्ति आकर कुर्सी पर बैठ जाता है। उसके सामने कुर्सी पर बैठे कानूनगो कहते हैं कि दो मिनट रुकिए। इस बीच एक व्यक्ति भोजपुरी में पूछ रहा है क्या देना पड़ेगा। सामने से आवाज आती है कि कम से कम 10 दे दीजिए। तब वह व्यक्ति पूछता है कि आपको क्या देना पड़ेगा। या उसी में दोनों लोग रहेंगे।

500-500 की 20 नोट गिनकर पकड़ाई

तब तीसरी आवाज सुनाई देती है कि लेखपाल और कानूनगो दोनों लोग दस हजार। इसी बीच कानूनगो कहते हैं कि लाइए दीजिए। ये सुनकर वो व्यक्ति एक पैकेट से पैसा निकालकर गिनने लगता है। 500-500 की 20 नोटें गिनता है और सामने बैठे शख्स को पकड़ा देता है।

चपरासी के लिए 500 अलग से लिए

दवा है कि जिसने पैसे लिए हैं वो लेखपाल है। कैमरे में नजर आ रहे कानूनगो ने चपरासी के लिए पैसे की डिमांड की। जिस पर 10 हजार रुपये देने वाले शख्स ने अपनी पर्स से एक और 500 की नोट निकालकर कानूनगो को दे दी। जिसे कानूनगो कागज में लपेटते हुए दिखाई दे रहे हैं। कानूनगो का नाम ताड़केश्वर सिंह और लेखपाल का नाम विनय दुबे बताया जा रहा है।

इस बारे में जब एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love
Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat