Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के इस रिंग बांध निर्माण के लिए मिले चार करोड़ रुपये

Published

on

बरिया: जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी के दाएं और गंगा नदी के बाएं तट पर स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा, ग्राम समूह इब्राहिमाबाद नौबरार आद की सुरक्षा के लिए रिंग बांध का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक निर्माण के लिए 30 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी हो चुकी है. बरसात से पहले निर्माण को गति देने के लिए शासन ने चार करोड़ की धनराशि और दी है.

जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित घाघरा नदी के दाएं और गंगा नदी के बाएं तट पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में कुल चार पंचायतों की करीब 50 हजार की आबादी को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षित करने के लिए वर्षों पूर्व से रिंग बांध का निर्माण किया जा रहा है. इसमें दो पंचायतें बिहार में हैं तो दो पंचायतें यूपी की सीमा में पड़ती हैं. बिहार सरकार ने अपनी तरफ की दोनों पंचायतों (सिताबदियारा व प्रभुनाथ नगर) के सामने रिंग बांध का निर्माण पूरा करा लिया है, लेकिन यूपी में 40.50 करोड़ की लागत से बन रहा रिंग बांध का निर्माण कार्य अधर में लटका है.

अभी तक निर्माण के लिए 30 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी हो चुकी है. उससे कार्य भी हो चुका है. बरसात से पहले रिंग बांध निर्माण में और तेजी लाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-2023 में शासन ने चार करोड़ की धनराशि और दी है. इससे रिंग बांध के निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, लेकिन क्षेत्रवासियों का मानना है कि लाख प्रयास के बावजूद इस वर्ष भी बाढ़ के प्रकोप से बच नहीं पाएंगे. जिस भूमि पर घाघरा किनारे रिंग बांध का निर्माण हो रहा है. उसे रिंग बांध के लिए न देने के लिए इब्राहिमाबाद नौबरार के किसान न्यायालय पहुंच गए हैं. हालांकि रिंग बांध का निर्माण कार्य जारी है और किसानों से बात चल रही है.

सिताबदियारा को गंगा व सरयू नदी के बाढ़ व कटान से सुरक्षित करने के लिए निर्माण हो रहे रिंग बांध के लिए सरकार ने फिर चार करोड़ रुपये की स्वीकृति कर दी है. सरयू नदी के किनारे रिंग बांध निर्माण में उस गांव के एक किसान द्वारा अवरोध जरूर उत्पन्न किया गया है. उनसे भी वार्ता हो रही है. युद्धस्तर पर निर्माण कार्य करवाकर सिताबदियारा को बाढ़ से इस वर्ष सुरक्षित कर दिया जाएगा.
– संजय कुमार मिश्रा, एक्सईएन, बाढ़ खण्ड बलिया

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat