यूपी और बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार दोपहर एक युवक और युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की खबर फैलते ही पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई। बक्सर पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश की, लेकिन शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना में शामिल युवक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के लोहनी गांव निवासी अंकित (19) पुत्र डॉ. मनु कुशवाहा के रूप में हुई। अंकित बक्सर पॉलिटेक्निक का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह एक युवती के साथ बाइक से पुल पर आया था। पुल पर पहुंचकर दोनों ने बाइक रोकी और कुछ देर बातचीत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित ने अपना हेलमेट बाइक पर रखा और अचानक दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगा दी। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। सूचना पर बक्सर जिले के औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाविकों और गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शाम तक युवक और युवती का कोई पता नहीं चल सका।
पुल पर जुटी भारी भीड़
घटना के बाद सेतु पर घंटों भीड़ जुटी रही। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के इस कदम के पीछे क्या कारण था। युवक और युवती के परिवारों से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ’’0’’ (जीरों) नम्बर के से चलायी…
बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक…
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में…
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से चल रहे…
बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित चकरी चट्टी के पास…
बलिया: जिले के बैरिया में स्थानीय कस्बा के एक गांव में प्रेमी के साथ भागी…