बलिया की बात

बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

बलिया : घर से नाराज होकर निकली किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। मामले में दुबहर थाना पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि दोनों आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया। मामला दुबहर थाना क्षेत्र का है। 

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार को देर रात्रि अपने परिजनों से झगड़ा होने के बाद घर से निकली और हैदराबाद जाने के लिए टेम्पो से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद मंटू यादव (19) और अमित प्रजापति (22) किशोरी को बहला फुसलाकर दुबहर थाना क्षेत्र के एक मठ के पास बांध पर ले गए तथा दोनों युवकों ने सामुहिक बलात्कार किया।

किशोरी के पिता की तहरीर पर बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किया, जिसमें सफलता भी मिली।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk