बलिया की बात

बलिया में पुलिस टीम पर पथराव, 14 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जान लें वजह

बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र कोटवा नारायणपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किए जाने व पुलिस टीम पर पथराव जाने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नरहीं थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ के तहरीर पर की है।

एसआई की तहरीर के मुताबिक, थाना नरही के कोटवा बाजार में गाजीपुर बरौली मार्ग पर करीब 50-60 लोग पूर्व में घटित हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बहाने अन्य नाजायज मांगों को मनवाने हेतु पूरे मार्ग को बाधित कर दिया था। इसकी सूचना पर मैं अपने कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचा दो देखा कि करीब 50-60 लोग मुख्य मार्ग को पूरी तरह बाधित करके नारेबाजी कर रहे थे।

हम लोगों द्वारा उक्त लोगों को समझने का प्रयास किया गया। इस बीच प्रभारी निरीक्षक नरहीं भी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गये। भीड़ और उग्र होकर लाठी-डंडा, ईट-पत्थर से हम पुलिस वालों पर हमला करने लगे। जिनके हमले से पुलिस टीम पीएससी के हेड कांस्टेबल रामकृपाल सिंह को चोंटे आई।

इन लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने पंकज यादव,भीम दुसाध, बनारसी चौधरी, पहलवान चौधरी, राजा अंसारी,घूरा अंसारी, बिहारी चौधरी,सुनील यादव उर्फ छोटू, जितेंद्र चौधरी,मुकेश चौधरी, अशोक चौधरी,किशन रस्तोगी,सीत कुमार उर्फ गोरख निवासीगण सरायकोटा,सिकन्दरपुर थाना नरहीं तथा मुन्ना निवासी नरायनपुर थाना नहीं के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं 40-50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk