बलिया की बात

लखनऊ बलिया हाईवे होगा फोरलेन, अवध से पूर्वांचल तक फर्राटा भरेंगे वाहन

उत्तर प्रदेश का लखनऊ-बलिया हाईवे जल्द ही फोरलेन का बनने जा रहा है। जिससे बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया समेत कई जिलों के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और उनके वाहन फर्राटा भर सकेंगे।      

उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (UPSHA) ने लखनऊ-बलिया हाईवे को फोरलेन और सिक्स लेन में तब्दील करने की योजना बनाई है। निर्माण लागत की वसूली के लिए टोल टैक्स की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। 

लखनऊ-बलिया हाईवे अभी 7 मीटर चौड़ा है, 2013 में इसे टू-लेन (सात मीटर) में बदला गया था। हालांकि पहले यह साढ़े तीन और पांच मीटर चौड़ा था। क्योंकि यह कई शहरों से गुजरता है इसलिए इसके चौड़ीकरण की जरूरत है।  

लखनऊ-बलिया हाईवे 441 किमी में फैला है, जो लखनऊ से बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और बलिया समेत कई जिलों को जोड़ता था। जिसक वजह से इस हाईवे पर भारी ट्रैफिक रहता है। इसके चौड़ा किये जाने से वाहनों की आवाजाही सुगम और सरल हो जाएगी।   

About The Author: Ballia Ki Bat Desk