बलिया की बात

बलिया का लाल बना पहले ही प्रयास में सीए, जनपद का बढ़ाया मान

बलिया जिले के सतुहारी ग्राम सभा के रहने वाले सीआरपीएफ में एसआई पद पर तैनात संजय पाण्डेय का पुत्र विपुल पाण्डेय ने पहले ही प्रयास में सीए की भरी है, जिससे पूरे जनपद का मान बढ़ा है। विपुल 12वीं तक की पढ़ाई लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल से करने के बाद दिल्ली गया, जहां बीकाम करने के बाद सीए की तैयारी में लग गया। विपुल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हो तो कोई भी मुश्किल रास्ते को रोक नहीं सकती।

 

बचपन में उनकी रुचि पढ़ाई से ज्यादा रुचि खेलों में थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का फैसला लिया। विपुल का मानना था कि हर क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आप को साबित करना होगा। इस रास्ते पर चलते हुए उन्होंने दिन-रात मेहनत की और सीए की परीक्षा के लिए 18 घंटे तक लगातार पढ़ाई की।

 

विपुल ने यह भी बताया कि वह कभी भी हल्के में नहीं लेते थे, और जब भी कोई कठिनाई आती, वह उसे अपने लिए एक चुनौती मानकर उस पर काम करते थे। उनका यह दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत ही उनकी सफलता का राज़ था। छोटे भाई मयंक पाण्डेय भी हाईकोट में अधिवक्ता है और पीसीएसजे की तैयारी में जुटे हैं। यह सफलता के लिए माता किरन पाण्डेय, उदयभान मिश्रा सहित गुरुजनों के आशीर्वाद से हुआ है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk