Categories: स्पेशल बलिया

बलिया की मजदूर की बेटी ने प्रदेश में 9वां स्थान पाकर लहराया परचम, IAS बनने का है सपना

बलिया जिले के निर्मल बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज राघोपुर की 12वीं की छात्रा रितिका ने 500 में 481 नंबर प्राप्त कर जनपद में तीसरा और प्रदेश की सूची में 9वां स्थान पाकर क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन किया है। परिजनों के साथ स्कूल में खुशी का माहौल है।

रितिका के पिता वीरेंद्र कुमार मजदूरी करके अपनी चारों बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर सरकार के बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं। रितिका चार बहनों में सबसे छोटी है। एक भाई अनिकेत सबसे छोटा है, 9वीं में पढ़ता है। रितिका की तीन बहनों में बड़ी बहन लखनऊ में रहकर बैंक पीओ की तैयारी कर रही है। रोशनी एसएससी की तैयारी कर रही है। रोहणी आईटीआई कोपा की तैयारी कर रही है।

रितिका शुरू से ही पढ़ने में होनहार है। हाईस्कूल इसी स्कूल से 91 प्रतिशत के साथ पास किया था। रितिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता कमला देवी, पिता वीरेंद्र कुमार के साथ-साथ गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि अगर अनुशासन हो तो कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। मैंने एक लक्ष्य बनाकर शिक्षा प्राप्त की। आईएएस बनना चाहती हूं।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk