Connect with us

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ‘रोगी सरकार’ में प्रदेश बेहाल

Published

on

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की नई कमिश्नरी व्यवस्था भी फेल है. राजधानी सहित तमाम जनपदों में रोज ही बलात्कार, छेड़छाड़ हत्या, और लूट की घटनाएं हो रही हैं. अपराध पर नियंत्रण के सभी दावे हवाहवाई साबित हुए हैं. ‘रोगी सरकार‘ प्रदेश को बेहाल कर दिल्ली में वोट मांगने, और टीवी पर अपनी छवि दिखाने में ही व्यस्त हैं.

अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि आजमगढ़ में दबंगों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. बारात के दूल्हे को गोलियों से छलनी कर दिया गया. मौके पर उसकी दुःखद मौत हो गई. प्रशासन की लापरवाही से मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान एक बच्ची की सब्जी के बर्तन में गिरने से मौत हो गई. सीतापुर में 8 साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी गई. रायबरेली के हरचंदपुर में बीएससी की छात्रा को जिंदा जला दिया गया। घटनाएं और भी हैं.

यह भी पढ़ें:-अखिलेश का तंज: इंजीनियर पकड़ रहे हैं सांड और भविष्य निखारने वाली शिक्षिकाएं तैयार कर रही हैं दुल्हनें

भाजपा सरकार कर रही है घटिया राजनीति
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधों की बढ़ोत्तरी के पीछे भाजपा सरकार की संकीर्ण मानसिकता और घटिया राजनीतिक सोच भी है. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूपी डायल 100 सेवा की व्यवस्था की गई थी, छेड़छाड़ रोकने के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन बनी थी, उनको बर्बाद कर दिया गया. समाजवादी सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण करने के साथ उनकी सुविधाएं बढ़ाई गई थीं. भाजपा ने पुलिस को अपनी सत्ता को बचाने और विपक्षियों को डराने धमकाने का तंत्र बना दिया है. प्रदेश को ‘हत्या प्रदेश’  बनाने और देश-दुनिया में बदनामी कराने में भाजपा की ‘रोगी सरकार‘ को कोई शर्म-संकोच नहीं है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat