बलिया: जिले के बैरिया के टेगरही-संसार टोला तटबंध पर श्रीपालपुर ढाले के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतका प्रियल गोंड (5), पुत्री स्व. बृजेश गोंड श्रीपालपुर गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि प्रियल के पिता टेंपो चलाते थे। 2 वर्ष पूर्व बांसडीह में हुए एक सड़क हादसे के बाद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी थी, जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
घटना के समय बच्ची की मां अपनी बड़ी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई थीं। इधर, प्रियल अकेले ही ढाले के रास्ते अपने घर जा रही थी। तभी जयप्रकाश नगर से टेगरही की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि “अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक की तलाश जारी है।”
पिता के बाद अब प्रियल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ’’0’’ (जीरों) नम्बर के से चलायी…
बलिया की थाना नरहीं ने एक नाव से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक…
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में…
बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से चल रहे…
बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित चकरी चट्टी के पास…
बलिया: जिले के बैरिया में स्थानीय कस्बा के एक गांव में प्रेमी के साथ भागी…