Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: बीस फिट लंबे अजगर को देखने के लिए जुटी भीड़

Published

on

बलिया: जिले के बैरिया दोकटी के दियारे में बृहस्पतिवार को लगभग 20 फीट लंबा अजगर निकल आया. दियरांचल के खेतों में काम करने वाले लोगों ने अजगर को देखा और ग्रामीणों को बताया. इस दौरान मौके पर 20 फिट लंबे अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

लोगों ने देखा की अजगर की पूंछ झुलसी हुई है और वह वेदना में है. इसपर लोगों ने अजगर को पानी पिलाया और उसके घावों पर मरहम भी लगाया. लोगों ने उसको सहारा देकर उठाने की कोशिश की लेकिन वह हिला नहीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

वाजिदपुर निवासी संजय सिंह, मुरली छपरा के निवर्तमान प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले दियारे के जंगल में किसी ने आग लगा दी थी जिसमें जंगल का कुछ हिस्सा जल गया. कयास लगाया जा रहा कि शायद उसी आग में इस अजगर की पूंछ का हिस्सा झुलस गया हो. ग्रामीणों ने अजगर को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat