Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर

बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी के समीप शुक्रवार की अपराहन 3 बजे दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक मासूम सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सीयर लाया गया। जहां दो लोगों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।

दो बाइकों की आमने सामने टक्कर

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि आकाश तिवारी (26) पुत्र विजय तिवारी निवासी नौसेपुर मऊ, रवि तिवारी (30) निवासी मर्यादपुर व अंशु (24) एक बुलेट पर सवार होकर बेल्थरारोड आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक से उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी गांव निवासी रामदरश (32) अपनी पत्नी उर्मिला (25) अपने एक वर्ष के बच्चे को लेकर बेल्थरारोड आ रहा था। वे अभी अखोप चट्टी पर पहुंचे ही थे कि दोनों बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

एक युवक की मौत, चार घायल

दोनों बाइक की टक्कर होते ही बाइक सवार बाइक से उछल कर जमीन पर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी सीयर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रवि तिवारी उर्फ लकी तिवारी (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने आकाश और अंशु का प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर अस्पताल पहुंची उभांव पुलिस ने मृतक आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk