Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

बलिया: जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के बभनौली गांव से गुरुवार रात बाइक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे बाइक सवार युवकों सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सड़क हादसे में युवक की मौत

बता दे कि बाइक सवार विंध्याचल दर्शन करने जा रहा था। तभी कठवा मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठे युवक हिमांशु पांडे पुत्र गजानंद पांडे निवासी बभनौली की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा दूसरा युवक गोलू पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी बजहां भी घायल हो गया।

विंध्याचल जा रहे थे दर्शन करने

बताया जाता हैं कि घर से देर रात बाइक से विंध्याचल के लिये निकले युवकों की टोली जैसे ही गाजीपुर कठवा मोड़ पर पहुंची सामने से आ रही ट्रक की रफ्तार से विचलित हो गए। जिससे बाइक सवार हिमांशु बाइक लेकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया। जहां पहले से रखे एक टिनशेड का किनारे का हिस्सा उसके गर्दन में घुस गया। घटना के बाद उसके साथी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके साथी शव को लेकर बलिया चले आये। नवयुवक की मौत से जहां उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं इस घटना से समूचे गांव के लोग दुखी नजर आये।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk