Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: एक तरफ चाचा की निकली बारात, तो दूसरी ओर भतीजे की हो गई मौत, मचा कोहराम

Published

on

बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के चकहब्सापुर गांव में मंगलवार को एक युवक के चाचा के घर से बारात निकली, उसी दौरान युवक अपने दोस्त के घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला. वह जैसे ही किडिहरापुर इब्राहिमपट्टी मार्ग पर पहुंचा वैसे ही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़:-बलिया: बेलचा से सटा विद्युत तार, मजदूर की दर्दनाक मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है. जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी लालचंद प्रसाद 45 के चाचा के घर से बारात निकली थी. वह अपने साथी सब्दलपुर निवासी प्रेमचंद राजभर 40 को उसके घर पहुंचाने जा रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ. 

इसे भी पढे़:-बलिया: घर बैठे ले सकेंगे डाक खातों के बैलेंस की जानकारी, इस नंबर पर करना होगा कॉल

टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रेमचंद को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए. वहीं लाल चंद्र प्रसाद गिरकर लहूलुहान हो गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने भीमपुरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे आर एस नागर ने अपनी गाड़ी से पीएचपी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तीन भाइयों में सबसे बड़ा था उसके दो भाइयों की पहले ही आकस्मिक मृत्यु हो गई है.

इसे भी पढे़:-बलिया: लापता महिला का नदी किनारे मिला साड़ी और चप्पल, खोज में जुटी पुलिस

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat