बलिया में लोन पर फोन लेने के बाद युवक बन गया लुटेरा, 50 हजार की लूट को दिया अंजाम - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में लोन पर फोन लेने के बाद युवक बन गया लुटेरा, 50 हजार की लूट को दिया अंजाम

Published

on

234234364565

बलिया: जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलूही पुलिया के पास दो दिन पहले हुई 50 हजार की लूट का मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की पूरी धनराशि बरामद करते हहुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर की गई थी। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस को सफलता मिली है।

गत शुक्रवार को बघेवा निवासी भरत वर्मा भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने घर बघेवा जा रहे थे। भलूही पुल के पास पहुंचे थे कि पीछ से एक युवक उनका झोला लेकर भग गया। उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने मौका मुआयना कर बैंक समेत अगल बगल में लगे सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया। इसमें एक युवक जो बैंक से ही उनके पीछे लगा हुआ था, नजर आया। पुलिस ने उक्त युवक की पहचान सुखपुरा निवासी जितेंद्र गोंड पुत्र रमन गोंड के रूप में की।

पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। 50 हजार रुपये की बरामदगी भी करा दी। पुलिस के अनुसार युवक ने आनलाइन लोन लिया था। इसको जमा नहीं कर पा रहा था। लोन जमा करने के लिए वह कई दिनों से इस तरीके की घटना करने के फिराक में था। रविवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया गया।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending