बलिया में युवक से डेढ़ लाख की ठगी, जीजा बन कर किया था फोन - बलिया की बात
Connect with us

बलिया स्पेशल

बलिया में युवक से डेढ़ लाख की ठगी, जीजा बन कर किया था फोन

Published

on

बलिया के भगवानपुर निवासी अश्वनी कुमार सिंह के साथ एक साइबर अपराधी ने मामा का दामाद बनकर बड़ी ठगी की है। आरोपी ने अश्वनी से 1.43 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित युवक ने साइबर सेल बलिया में तहरीर देकर अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है और कार्रवाई की अपील की है।

घटना 9 सितम्बर की है, जब अश्वनी कुमार सिंह के पास एक मोबाइल नंबर 6350385543 से फोन आया। फोन करने वाले ने अश्वनी को बताया कि वह उसका रिश्तेदार विजय प्रताप है, जो अस्पताल में भर्ती है और उसे तत्काल पैसे की जरूरत है। विश्वास में आकर अश्वनी ने आरोपी की बात मान ली और रुपये के प्रबंध में जुट गया।

पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की

साइबर अपराधी ने अश्वनी से 2.40 लाख रुपए की मांग की। अश्वनी ने अपने 75 हजार रुपए और अपने मित्रों की मदद से दो दिनों में कई बार में कुल 1.43 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब अश्वनी ने यह बात अपने रिश्तेदारों से साझा की, तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

ठगी का शिकार होने के बाद अश्वनी ने बलिया साइबर सेल पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साइबर सेल अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending