खेल

RR vs DC: राजस्थान और दिल्ली का IPL मैच कौन जीतेगा? जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 के 9वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्ल का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) से होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब आज दिल्ली की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। अब आज अपने घर पर राजस्थान दिल्ली को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

दिल्ली और राजस्थान के बीच अबतक कुल 27 मैच हुए हैं जिसमें दिल्ली को 13 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 14 मैच राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 मैच राजस्थान और दो मैच दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही है।

पिच रिपोर्ट (IPL 2024 | DC vs RR Pitch Report)
सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर कुल 55 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 19 मैचों में जीत मिली है तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 34 मैचों में जीत मिली है। इस मैदान पर टीम का उच्चतम स्कोर 217/6 रहा है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ज रहाणे के नाम हैं। रहाणे ने इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ 2019 में 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Spread the love
new desk

news