Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: 30 लाख से अधिक खाद्यान्न गबन का आरोपी कोटेदार गिरफ्तार,  EOW ने की कार्रवाई

Published

on

कूटरचित दस्तावेज सहित अन्य गड़बड़ी कर 30 लाख 80 हजार के खाद्यान्न गबन के आरोपी कोटेदार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) इकाई की टीम ने रविवार को कचहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

बलिया के रसड़ा निवासी कोटेदार के ऊपर फर्जी दस्तावेज और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कोटेदारों से मिलीभगत कर 4400.01 क्विंटल मूल्य का फर्जी भुगतान कर 30,80007 रुपये का गबन पर रसड़ा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू को सौंपी गई थी.

ईओडब्ल्यू वाराणसी इकाई के एसपी डी. प्रदीप कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर मुकदमें की जांच शुरू हुई थी. लंबे समय तक दबिश देने के बाद निरीक्षक कृष्ण मुरारी मिश्र को सूचना मिली कि बलिया के रसड़ा ब्लाक स्थित रजमलपुर निवासी आरोपी कोटेदार सुभाष सिंह किसी कार्यवश कचहरी आया हुआ है. इसके बाद टीम ने कचहरी क्षेत्र से कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया. 
 
एसपी ईओडब्ल्यू प्रदीप कुमार ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत 2002 से 2005 तक कोटेदार ने कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया और श्रमिकों को खाद्यान उपलब्ध कराने के बजाय कोटेदारों से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की.

यही नहीं, रसड़ा ब्लाक में जिला पंचायत अंश के अंतर्गत कराए गए कार्यों का फर्जी दस्तावेज तैयार 4400.01 क्विंटल खाद्यान के मूल्य 30,80007 रुपये का भुगतान भी करा लिया था. सरकारी धन का गबन करने मामले में रसड़ा थाना में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस प्रकरण में आरोपी पूर्व में भी कुछ कोटेदारों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat