बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चिंतामणिपुर गांव की 10 वर्षीय छात्रा प्रीति उषा स्कूल जाते समय ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई।
प्रीति रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतका के पिता का नाम महेंद्र राम है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया। सूचना मिलने पर रसड़ा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।