बलिया से होकर जाएगी वंदेभारत एक्सप्रेस, प्रयागराज से पटना के लिए चलेगी यह ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया से होकर जाएगी वंदेभारत एक्सप्रेस, प्रयागराज से पटना के लिए चलेगी यह ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

Published

on

बलिया: जिले की रेल पटरियों पर रफ्तार की सवारी वंदेभारत को जल्द ही चलाने की योजना है बन रही है। इसके तिए रेलवे ने तेयारी शुरू कर दी है। जरूरत के मुताबिक नयी रेल लाइन बिछाने तथा प्लेटफार्म का निर्माण भी कराया जाएगा। बलिया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की हो रही तैयारी। प्रयागराज से पटना वाया बलिया चल सकती है।

मंडल रेल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने स्टेशन पर पहुंचकर सभी संभावनाओं को देखा और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिचालन प्रबंधक ने बताया कि बलिया से होकर कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार, कोलकाता आदि के लिए चल॒ती हैं। यहां लाइन की उपलब्धता ट्रेन परिचालन के हिसाब से कुछ कम हो रही है। उसके लिंए कुछ नए प्लेटफार्म बनाने तथा नए रेल लाइन को जोड़ने की संभावनाओं को देखा।

महुआ मोड़ की तरह सेकेंड एंट्री बनने से उधर जगह नहीं है। ऐसे में लेवल क्रासिंग गेट पर जगह उपलब्ध है। हम यह देख रहे हैं कि उसमें जो निवेश होगा, क्या उसकी आवश्यकता है? बताया कि हमारी योजना है कि इस रूट पर वंदे भारत चलाएं, प्रयागराज से पटना या वाराणसी से पटना के लिए। वह प्रस्ताव हम भेजेंगे। स्वीकृति के बाद गाड़ी का संचालन करेंगे। इसके लिए कुछ प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी। उसके लिए जमीन की उपलब्धता और कितना निवेश हैगा, इसकी जानकारी जुटायी है। सोर्स- hindustan

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending