उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चार बच्चों सहित एक मुस्लिम महिला शहनाज बानो ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और घर में भगवान का मंदिर सजा रखा है। प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद ही वह घर से निकलती है। धर्म परिवर्तन के बाद शहनाज बानो अपने नए नाम संजना सिंह से काफी खुश हैं।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा निवासी संजना ने बताया कि, 9 साल पहले उनके पति ने दूसरी महिला के चक्कर में उन्हें तलाक दे दिया था। तभी उन्होंने धर्म बदलने का निर्णय ले लिया था। आज वह अपने इरादों में सफल हो गई है। संजना कहती है कि हिंदू धर्म सबसे अच्छा धर्म है और सबको लेकर चलने वाला धर्म है ।
हिन्दू भाइयों की मदद ने दिया हौसला
संजना सिंह बताती है कि तलाक के बाद वह चार बच्चों सहित बेसहारा हो गई थी , इस दौरान हिन्दू भाइयों ने उसकी खूब मदद की , जिससे उसके मन में हिन्दू धर्म अपनाने का निर्णय ले लिया था ।