बलिया की बात

मह‍िला के साथ आपत्ति‍जनक स्‍थि‍ति‍ में था प्रेमी, अचानक पहुंचा गया पत‍ि, फ‍िर जो हुआ वो पूरे गांव ने देखा

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी जोड़े को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी-प्रेमिका दोनों अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है।

 

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का पड़ोस में ही रहने वाली महिला से प्रेम संंबंध था। शनिवार को वह महिला से मिलने उसके घर चला गया। इस बीच महिला का पति घर आया गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। महिला के पति ने इसकी सूचना प्रेमी की पत्नी को भी दे दी। वह उस समय घर पर ही थी और उसके आने तक दोनों को कमरे में बंद करने की बात कहकर घर से निकल गई।

 

लाठी-डंडों और चप्‍पलों से की प‍िटाई

वहीं, प्रेमी की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कमरे से निकालकर रस्सी से बांध लिया। इसके बाद लाठी-डंडों व चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। प्रेमिका की भी उसके पति ने धुनाई शुरू कर दी। वहां पर दर्जन भर से अधिक ग्रामीण तमाशबीन बने हुए दिखाई दे रहे हैं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk