बलिया की बात

यूपी में बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या, पूर्व CMO का बेटा गिरफ्तार

यूपी के इटावा में जमीनी विवाद में एक भाई ने अपनी मासूम भांजी समेत अपनी छोटी बहन की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड की वजह करोड़ों की संपत्ति बताई जा रही है, जिसे सेवानिवृत्त सीएमओ लवकुश चौहान ने अपनी बेटी के नाम कर दिया था।

चार साल पहले लवकुश चौहान ने 75 बीघा जमीन में से 25 बीघा और इटावा शहर के करमगंज स्थित करीब एक करोड़ के मकान को अपनी छोटी बेटी ज्योति चौहान के नाम कर दिया था। इसी को लेकर ज्योति के बड़े भाई हर्षवर्धन ने न्यायालय में वाद भी दायर किया था। इस घटना से पूर्व भी हर्षवर्धन के ऊपर प्रॉपर्टी के विवाद में जानलेवा हमला, मारपीट करने का भी आरोप लगे थे।

ज्योति चौहान ने राहुल मिश्रा से 2019 में प्रेम विवाह किया था। रिटायर्ड सीएमओ के तीन बच्चे थे जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। पत्नी के देहांत के बाद से ज्योति अपने पिता की सेवा करती थी, जिसपर पिता ने कुछ खेती और मकान उसके नाम किया था। इसी बात से बेटा हर्षवर्धन नाराज था।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk