देश

डिप्रेशन ने छीन लिया था चैन, सुसाइड के आने लगे थे ख्याल, फिर बन गए IPS

IPS Amit Lodha Success Story: कहते हैं खुद पर अगर भरोसा हो तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है. वेबसीरीज से चर्चा में आ चुके आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के जीवन की कहानी कुछ ऐसी ही है. कई नक्सली गैंग का सफाया करने वाले आईपीएस अमित लोढ़ा के जीवन में भी एक समय ऐसा आया था जब वह डिप्रेशन का शिकर हो गए थे और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगे थे. हालांकि उन्होंने हिम्मत दिखाई और खुद पर भरोसा बनाए रखा. उनके इसी भरोसे ने उन्हें स्वर्णिम सफलता का मुकाम दिलाया.

आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान अमित का हौंसला जवाब देने लगा था. गणित जैसे विषय में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था. उनके खराब प्रदर्शन के कारण उनके साथी उनसे दूरी बनाने लगे थे. अपने प्रति दुर्व्यवहार से आहत अमित धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगे. इससे उनका पढ़ाई में प्रदर्शन और खराब होता गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. खुद पर भरोसे को बनाए रखा. गणित में ई-कैटेगरी मिलने के बाद भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया.

खुद पर अटूट भरेासे का इससे बेहतर शायद ही कोई उदाहरण हो. अमित ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान उसी विषय को मुख्य विषय के तौर पर चुना जिसके कारण आईआईटी में वह खुद को खत्म करने के बारे में सोचने लगे थे. यूपीएससी की परीक्षा में गणित में अमित ने न केवल अच्छे मार्क्स हासिल किए बल्कि बेहतर रैंक लाकर यह साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो और खुद पर भरोसा हो तो कोई मंजिल दूर नहीं.

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk