गोरखपुर: चौरीचौरा के शिवपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार देर रात 40 वर्षीय पूनम निषाद और उनकी 12 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है।
महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है, चर्चा है कि गांव के एक उसकी नजदीकी थी, जिससे चार माह पहले विवाद होने पर मामला थाने पहुंचा था। इसी युवक पर हत्या करने का संदेह है।
शनिवार रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावर ने सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर पहले पूनम निषाद पर हमला किया और फिर उनकी बेटी को भी निशाना बनाया। हमले में पूनम निषाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।