Categories: स्पेशल बलिया

UP Board 10th, 12th Result 2022: क्या जून की इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट? जानें कैसे कर पाएंगे चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीखों का एलान किया जा सकता है. राज्य के करीब 47 लाख छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए यह लाइव ब्लॉग, जहां आपको परिणाम से जुड़ा हर अपडेट आसानी से प्राप्त होगा.

बस कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जारी कर देगा. कहा जा रहा है कि 15 जून तक रिजल्ट जारी होगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी आना अभी बाकी है. बोर्ड ने मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और जल्द ही रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल 47 लाख छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे. छात्रों को रिजल्ट (UP Board Results 2022) चेक करने के लिए अपना रोल नंबर इस्तेमाल करना होगा.

यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की थी जिसमें करीब 50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा में केवल 47 लाख छात्र ही उपस्थित रहे. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जहां 27.8 लाख छात्र शामिल हुए वहीं 12वीं की परीक्षा में 24.1 लाख छात्र शामिल हुए थे. एक बार परिणाम (UPMSP Board 10th, 12th Result 2022) घोषित हो जाए तो ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही बोर्ड इस बार छात्रों को ईमेल पर भी रिजल्ट भेजेगा.

स्टेप 1- छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए UP Board 10th Result 2022 या UP Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब छात्र अपना रोल नंबर सबमिट करें,

स्टेप 4- उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा,
स्टेप 5- इसे चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.

इतने अंक होंगे जरूरी
छात्र ध्यान दें कि बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. एक या दो विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं होने पर कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. लेकिन यदि कोई कंपार्टमेंट परीक्षा में भी न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर पाता तो उसे फेल माना जाएगा.

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk