Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

बलिया: जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बादिलपुर ढाला व गायघाट डाकबंगला के समीप दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक किशोर सहित दो की मौत हो गई। वहीं एक किशोर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पहली घटना- सड़क हादसे एक की मौत, एक घायल

हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर मोड़ पर हुई। जहां सोमवार की शाम करीब छह बजे कमांडर जीप की जद में आने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

भरखोखा गांव निवासी बीरेंद्र यादव का नीरंजन यादव ऊर्फ छोटू, अपने साथी अभिमन्यु कमकर पुत्र दशरथ कमकर आरओ का पानी लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच बलिया से बैरिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार जीप की टक्कर से सड़क पर गिर गया। जिसे रौंदते हुए जीप बैरिया की तरफ चली गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरी घटना-कार ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत

हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाकबंगला के समीप अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

चोल्हनचक निवासी राम प्रताप सिंह (60) किसी कार्य से हल्दी की तरफ से आ रहे थे। वहीं बैरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार राम प्रताप सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मृत लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk